safe money से Loan कैसे ले । Online आवेदन, लोन राशि, ब्याज दर, Documents

safe money se loan kaise le : हेलो दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे. safe money से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलेगा, लोन की अवधि किया रहेगी, तथा कितना ब्याज लगेगा. उन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाएंगे, यदि आप भी लोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो इस लेख को लास्ट तक देख ले।

दोस्तों हम में से कई ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसी परिस्थिति में होते हैं जिन्हें तत्काल पैसा की आवश्यकता होती है हो सकता है कि हम में से कई व्यक्ति medical emergency के लिए पैसा खोज रहे हैं, छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, ट्रैवल करना चाहते हैं, मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं या मेडिसिन लेना चाहते हैं जिनके लिए हमें पैसा की आवश्यकता होती हैं.

इसीलिए आप भी ऋृण सर्च कर रहे हैं कि आखिर लोन कहा मिलेगा, कैसे अप्लाई करें। तो आप एकदम सही लेख पर आ चुके हैं. इस लेख में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि लोन किस तरह apply किया जाता हैं वह भी कम ब्याज दर पर.

वैसे तो हमे पता ही है कि आधार कार्ड और पैन कार्ड के मदद से safe money से लोन ले सकते हैं अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यहां पर यह नहीं बताया गया है कि व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना ही चाहिए, बस उसके पास प्रमाण पत्र हो, यदि आप एक युवक यानि छात्र हैं तो छात्र प्रमाण पत्र की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।

Safe money app से लोन कैसे ले?safe money se loan kaise le

अब आप सोच रहे हैं कि हमें लोन मिलेगा या नहीं या फिर किने मिलेगा, तो मैं आपको बता दूं कि वह सभी व्यक्ति ऋृण के लिए आवेदन कर सकते हैं जो एक भारतीय नागरिक हो, उसके पास आइडेंटी कार्ड हो और कई लोन सक्रिय ना हो, ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं चाहे आप नौकरी करते भी हैं या नहीं।

Safe money app से कितना  लोन मिलेगा?

वैसे तो इस ऐप में आप 5,000 से लेकर 60,000 तक का लोन अमाउंट ले सकते हैं वह भी अधिकतम 91 दिनों से 1 साल के लिए प्राप्त कर सकते हैं.

यह आपके ऊपर निर्भर करता है और आपके सिबिल स्कोर कितना अच्छा है जिसमें कि ऋृण निश्चित होता है यदि आप यह सोच रहे हैं कि हम पहली बार में ही 60000 प्राप्त कर सकते हैं तो यह निश्चित नहीं है। हर कोई लोन कंपनी पहली बार किसी भी व्यक्ति को कम ही ऋण प्रदान करती हैं जैसे जैसे वह जमा करते हैं उस हिसाब से लिमिट बढ़ती चली जाती है तो आपके साथ भी ऐसी परिस्थितियां आ सकती है।

Safe money app से कितने समय के लिए होम लोन मिलेगा?

इस एप्लीकेशन में आपको  minimum time 3 महीना यानि 90 दिनों के साथ और अधिकतम 365 दिनों के लिए मिलेग, इस के अनुसार ही लोन अमाउंट चुकाना होगा, वैसे तो अगर आप 30 दिनों के लिए भी लोन राशि लेना चाहते हैं तो 30 दिनों के लिए भी मिल जाएगा, बस आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप 1 साल से कम कितने दिनों के लिए लेते हैं।

Safe money app से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

हमें जब भी किसी एप्लीकेशन या बैंक से कर्ज मिल रही है तो हमें इस बात को ध्यान में रखना है कि आखिर वह कितने परसेंट का ब्याज दर ले रहा है जो सबसे इंपोर्टेंट है। अपने कई बार देखा होगा कि ऐसे कई फाइनेंस कंपनी होती है जो intrest नहीं बताती हैं कि आपको कितना ब्याज लगेगा, वो भी हर महिन या साल के हिसाब से देना होगा, तो आपको यह निश्चित जरूर कर लेना है ऐसे तो safe money 18.25% से 20% तक की ब्याज दर ले सकता है। जिसकी प्रतिदिन 0.05% ब्याज दर होता है।

  • लोन राशि: ₹20,000
  • ऋृण समय : 4 महिना
  • ब्याज दर : 18.25%
  • प्रक्रमण शुल्क: 0%
  • कुल ब्याज : 4 M = ₹1200
  • Loan पैसा : ₹20,000
  • कुल Loan राशि : ₹20,000+ ₹1200= ₹21,200
  • EMI प्रतिमहिना : ₹5,300

मान लीजिए आपको 20,000 का कर्ज मिलता है जिसकी समय सीमा 4 महीने के लिए होती है तो आपको इंटरेस्ट रेट 18.25% लगेगा और प्रोसेस फीस ₹0, इसकी कुल ब्याज 1200 हो जाता है इसके बाद इंटरेस्ट और loan दोनों मिलाकर ₹21200 हो जाता है जो आपको 4 महीने के अंदर चुकाना है जिसकी एम आई ₹5300 होता है यह हर एक महीने में जमा करना होगा।

Safe money app से लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?

इस ऐप पर आप बिना किसी hidden शुल्क के 50,000 रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर्सनल लोन भी आकर्षक सुविधाओं के साथ आते हैं।

Safe money app  से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

लेकिन इस ऐप में वैसा कोई बात नहीं है सिर्फ आप अपना एड्रेस प्रमाण पत्र आइडेंटी कार्ड और आधार कार्ड के मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आपसे पैन कार्ड वेरिफिकेशन के लिए बिसेट नहीं माना हैं। आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए इस ऐप में लिया जाता है।

Safe money app loan details?

अप्प का नाम safe money app
उम्र 10 साल से 55 साल तक
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि  5,000 से लेकर 50 हजार तक
दस्तावेज आधार कार्ड, moblie नंबर
 Safe money app   online आवेदन

Safe money app से होम लोन कौन – कौन ले सकता है?

  • Identity proof प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बैंक खाता होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • स्थाई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लोन धारक का उम्र 18 साल होनी चाहिए।
Safe money app से लोन कैसे लें। safe money app sa  loan online apply?

दोस्तों safe money अब हर एक देशवासियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से 5000 से लेकर 50000 तक कर्ज प्रदान कर रही है जिसकी समय सीमा 3 महीने से 1 साल के लिए होते हैं इसकी खास बात यह है कि प्रोसेस फीस जीरो परसेंट है। Safe मनी दावा करती है कि बिना हिडन चार्ज के 50 साल तक कर्ज दे सकते हैं। यदि आप भी लोन लेने के लिए इच्छुक हैं और आपसे money loan app के बारे में पहले से ही जानते थे और अभी आप आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस स्टेप को देख सकते हैं।

  • ऐप में लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में या एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल करते हैं इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ इंफॉर्मेशन एलाऊ करना होगा जैसे कि मैसेज लोकेशन आदि सारे ऑफ कर दे।
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी सिलेक्ट करना होगा आप जिस ईमेल आईडी से लोन लेना चाह रहे हैं उस ईमेल आईडी को सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपसे अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नाम पूछा जाएगा, जिसमें कि आपको पहले अपना नाम उसके बाद लास्ट में दर्ज करना है। तो आप कुमार या कुमारी, देवी, मंडल, शाह डाल दें, डालने के बाद और आपके फैमिली इनकम कितनी है यह दर्ज करे।
  • अब आपको देखने को मिलेगा, कि आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें, इसके बाद इंटर करे, आप next ऑफर पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको देखने को मिल जाएगा कि आपका सिविल कितना है यदि score जीरो है तो इसका मतलब है कि कर्ज मिल जायेगा, आपको बता दूं की पहली बार तो आपको 5000 का लोन प्रोवाइड कराया जाएगा वह भी 3 मंथ के लिऐ।
  • इसके बाद हमें यहां पर अपना फोटो अपलोड करना होगा।
  • अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और आईएफएससी कोड दर्ज करना होगा।
  • आप जितना लोन मिला हैं उतना सेलेक्ट करके अब लाइव पर क्लिक करें, 4 से 5 मिनट के अंदर आपको लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

निष्कर्ष-: आज हमने सीखा safe money se loan kaise le. कितना लोन मिलेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा, कितना ब्याज दर लगेगा और प्रोसेस फ्रीस क्या रहेगा इसके बावजूद कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त किए, तो उम्मीद है यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा।

यदि आपको लगता है कि हमें 30 से 5 लाख के बिच कर्ज चाहिए या किसी और लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो निच कमेंट करके बताएं, हम आप को जल्द से जल्द hindiloanlo साइट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी शेयर कर देंगे आप से रिक्वेस्ट है इस post को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य सोशल मीडिया के द्वारा साझा करें।

इसे भी पढ़ें-:

Leave a Comment