Central Bank of India se personal loan Kaise le : अगर यह प्रश्न आपके मन में आ रहा है तो आप एकदम बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आज आपको बताने वाले हैं कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लें, कितना loan मिलेगा, कितना ब्याज देना होगा और हर महीना emi जमा करना होगा, उन सभी के बारे मे संपूर्ण जानकारी शेयर किये हैं.
Contents
Central Bank of India se personal loan कैसे ले?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आपका पर्सनल लोन लेना चाह रहे हैं तो आपक यह पता होना चाहिए आप किसके आधार पर लोन लेना चाह रहे हैं किन-किन चीजों पर आप लोन ले सकते हैं
- अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं उसके आधार पर आपको लोन एडवाइज कर दिया जाएगा
- और आपका कोई सरकारी जॉब हो तो
- किसी कंपनी में काम कर रहे हैं
- यह आपके पास जमीन निजी हो
- या अपना घर निजी हो
इन सब चीजों पर आपको सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन दे सकती है आपको यह सब चीज होना अति आवश्यक है
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पर्सनल लोन की ब्याज दर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए कम से कम आपको 9.35% की दर से आपको ब्याज देना पड़ेगा ₹1000000 का ब्याज आपको 9.35% देना होगा पर्सनल लोन के लिए सेंट्रल बैंक से आप पर्सनल लोन ले रहे तो उसके लिए आपको 1% जीएसटी की दर से भी टैक्स देना होगा।
- Loan Amount: ₹ 20,000
- Duration: 6 p/m
- Interest rate: 9.35%
- Processing Fee: 1%
- Total interest interest : 6 M = ₹1145
- Payment Amount: ₹20,000
- Total payable: ₹20,000+ ₹1145+ ₹200= ₹21345
- P/m EMI pay : ₹3,003
Central Bank loan details?
बैंक लोन का नाम | Central Bank loan |
उम्र | 21 साल से 60 साल तक |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | 20,000 से लेकर 50 लाख |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
Central bank | online आवेदन |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया किन-किन स्थिति में आपको पर्सनल लोन एडवाइस करेगा
- आपके घरेलू काम के लिए
- आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं उसके लिए
- घर बनाने के लिए
- गाड़ी खरीदने के लिए
आदि ऐसे सब कामों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपको लोन एडवाइज करेगा पर्सनल लोन के लिए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी पर्सनल लोन के लिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- पहचान पत्र
- ड्राइवरी लाइसेंस
- इनमें से कोई एक चीज होना अनिवार्य है
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन किन किन उद्देश पर मिल सकता है
Step-:1. अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिल्कुल आसानी पूर्वक तरीके से आपको लोन दे देगा कोई दिक्कत नहीं होगा अगर आप कोई बिजनेस ना कर रहे हैं तो भी कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट के साथ है
Step-:2. अगर आप कोई होम लोन पर पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप का कहीं घर है वह घर आपका कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए
Step-:3. अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं सरकारी तो भी पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपका जिस कंपनी में काम कर रहे हैं या कहीं पर सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो वह आप कहीं 1 साल से 2 साल पहले से ही काम कर रहे हैं उसका प्रूफ देना पड़ेगा तभी आपको पर्सनल लोन मिल सकता है
इसे भी पढ़ें-:
ICICI Bank से personal loan कैसे ले
Yes bank ka Atm pin kaise banaye घर बैठे
ATM का पिन कैसे बनाएं घर से SBI
Step-:4. मुद्रा लोन आपको मुद्रा पर भी लोन दिए जाएगा आपसे पहले मुद्रा जमा ले लिया जाएगा ताकि आपको लोन ना चुकाने हैं तो वह मुद्रा बेचकर वह अपना लोन वापस ले सके
लोन लेने से पहले आपको या बात का पता होना चाहिए कि अगर आप उस लोन को देने में सफल हैं कभी आप लोग ले जाना कि आप नाम ले ले उसको आप जमा ना कर पाए तो आपको पास बार-बार बैंक से आदमी आकर परेशान ना कर पाए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कितना राशि तक ले सकते हैं?
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं बिजनेस में आपका महीने का सैलरी ₹ 20,000 है तो आपको 5,00000 तक का पर्सनल लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दे सकता है 8. 40% की ब्याज दर पर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने की उम्र क्या होनी चाहिए
मिनिमम उम्र 23 से 65 तक होनी चाहिए तभी आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन मिल सकता है 65 की उम्र से अगर ज्यादा हो गया है उम्र तो आपको लां नहीं दिया जाएगा 65 से जिसका उम्र ज्यादा हो गया है या उसको सरकारी नौकरी है तभी उस व्यक्ति को पर्सनल लोन दिया जाएगा ताकि उसका वेतन जो आ रहा है उसके अनुसार से वह अपना पर्सनल लोन से पैसा काट लिया जाएगा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से आपका अगर कोई भी सिविल स्कोर खराब है तो आपको पर्सनल लोन नहीं दिया जाएगा अगर आप पास सिविल स्कोर अच्छा है तो तभी आपको पर्सनल लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देगा
Central Bank of India से दो तरह से पर्सनल लोन ले सकते हैं
- ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं
- ऑफलाइन भी पर्सनल लोन ले सकते हैं
ऑनलाइन लेने के लिए पर्सनल लोन सेंट्रल बैंक डॉट कॉम के वेबसाइट पर जाकर मां अपना फॉर्म फिल अप करें सारा डॉक्यूमेंट देखकर जेरोक्स निकालकर आप बैंक में जाकर डॉक्यूमेंट सबमिट करक पर्सनल लोन ले सकते हैं
ऑफलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर के बैंक मैनेजर से मिलना होगा उसके बाद ही आपको पर्सनल लोन एडवाइज कर दिया जाएगा
निष्कर्ष : Central Bank of India se personal loan Kaise le अगर आपको कहीं कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन आसानी से तरीके बता पाए,
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सारे चीज बता चुके हैं अगर कहीं कोई जानकारी miss हो गयी है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम अपनी ओर से आपको पूरी सहायता करेगे इसके अलावा पर्सनल लोन के बारे में बताये।